बिहार : करीब साढ़े 67 लाख कैश के साथ रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर नीतीश कुमार को जीआरपी ने बेगूसराय स्टेशन पर गुरुवार को गिरफ्तार किया है। वह कटिहार में सीनियर सेक्शन इंजीनियर है। गिरफ्तारी बेगूसराय स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस से उतरने के बाद बैग जांच के क्रम में हुई। बैग में कुल 67 लाख 50 हजार रुपये थे।
पटना जिले के मरांची निवासी इंजीनियर नीतीश कुमार ने पुलिस को बताया कि पैसा पूर्णिया से बेगूसराय लारहा था। पैसा उसके किसी कोयला कारोबारी रिश्तेदार का है। हालांकि, पुलिस ने बताया कि उसने कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया और न ही पैसे से संबंधित कागजात ही दिखाए।
जीआरपी थानाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि उक्त यात्री की गिरफ्तारी नियमित जांच के दौरान की गई। बैग में मोटी रकम का कैश होने की जानकारी मिलते ही आयकर विभाग को सूचना दी गई। आयकर अधिकारी विवेकानंद द्वारा जांच करने के बाद कैश को जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है। वहीं, सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार रेल अधिकारी तेघड़ा के पूर्व विधायक ललन कुंवर के दामाद हैं।