Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बेगूसराय में गर्मी से रेलवे ट्रैक टेढ़ा हुआ, टला हादसा

ByKumar Aditya

मई 25, 2024
images 88 scaled

बेगूसराय। गर्मी का असर आमजन के साथ रेल परिचालन पर भी पड़ने लगा है। गर्मी के कारण रेल ट्रैक भी अपना आकर भी बदल रहा है।

शुक्रवार को रेल ट्रैक के आकर बदलने से एक ट्रेन हादसा होने से बच गया। मामला बेगूसराय-लाखो डाउन लाइन का है।

शुक्रवार की दोपहर किमी. संख्या 158/12-8 पर डाउन लाइन में रेल ट्रैक ने अपना आकार बदल लिया। इससे पटरी टेढ़ी हो गई। ट्रैक पर काम कर रहे एक गैंगमैन की नजर इन टेढ़ी पटरी पर पड़ी।

उसने लाल कपड़ा दिखा सामने से आ रही ट्रेन को रोक हादसा टाल दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *