बेगूसराय-शाम्हो पुल का निर्माण नई सरकार बनते ही शुरू होगा
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्र में नई एनडीए सरकार के गठन के एक महीने बाद शाम्हो-बेगूसराय पुल का निर्माण शुरू हो जाएगा। नितिन गडकरी एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह के समर्थन में मटिहानी के बागडोव गांव स्थित स्कूल के मैदान में सभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादों से इथेनॉल और बेटुमिन बनेगा। इसका उपयोग मोटर वाहन और हवाई जहाज के इंधन के रूप में होता है। उन्होंने कहा कि अगले पांच सालों में विदेश से पेट्रोलियम पदार्थों के आयात में कमी आएगी। इथेनॉल से संचालित होने वाले वाहन ही सड़क पर दिखेंगे। इंधन के रूप में पेट्रोल से इथेनॉल की लागत भी आधी है। उन्होंने सांप्रदायिक व सामाजिक समरसता पर जोर दिया। खुले तौर पर जाति और संप्रदायवाद की राजनीति पर हमला भी किया। कहा कि गरीबों की न कोई जाति होती है और न कोई धर्म।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व मटिहानी विधायक की ओर से चकिया-बलिया बांध पर फोरलेन सड़क की मांग पर गडकरी ने कहा कि जितनी भी मांग कर लें, सभी पूरी की जाएंगी। पैसे की कोई कमी नहीं है। केंद्र में यदि फिर एनडीए की सरकार बनती है तो भारत विश्वगुरु और तीसरी सबसेे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनेगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.