बांका । बेगूसराय जिले के फुलवड़िया थाना क्षेत्र से 40 वर्षीय युवक मुकेश कुमार का अपहरण कर देवघर की ओर जा रहे पांच बदमाशों को चांदन पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन से हाथ पैर बंधे मुकेश को मुक्त कराया।
गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं की पहचान बेगूसराय जिले के प्रभाकर कुमार ऊर्फ रुनझुन, अमर कुमार उर्फ लम्बू, कृष्ण कुमार उर्फ सोनू, निशांत कुमार उर्फ निशु और अनुराग कुमार उर्फ मुन्ना के रूप में हुई है।