WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
9932d94f 061a 4453 9846 197cbde832b9 jpeg

पश्चिम चम्पारण के बैरिया थाना क्षेत्र में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की ग्रामीणों ने जबरन शादी कर दी। मामला बैरिया थाना क्षेत्र के चुड़िहरवा टोला का है। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि बैरिया के तिवारी टोला का नीरज कुमार पिछले दो वर्षों से प्रभा कुमारी नाम की लड़की से बात करता है।

इस बीच वह मौका देखकर अपने प्रेमिका से मिलने के लिए जब गांव पहुंचा तो उसे ग्रामीणों ने लड़की के साथ पकड़ लिया। फिर ग्रामीणों ने पंचायत बुलाई और दोनों की शादी रचा दी। पंचायत में दोनों ने एक दूसरे से प्रेम की बात बताई है। बताया जाता है कि नीरज बीच-बीच में अपनी प्रेमिका प्रभा से मिलते रहता था।

ग्रामीण एक दूसरे से मुलाकात होते देख नाराज थे और उन्होंने शादी करने का फरमान जारी कर दिया। ग्रामीणों के दबाव के बाद दोनों को जबरन मौके पर ही शादी करनी पड़ी। इतना ही नहीं पूरे शादी का ग्रामीणों ने वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लड़की का आरोप है कि हम लोग शादी करने के लिए राजी थे। फिर भी ग्रामीणों ने दबाव बनाया और जबरन शादी करा दी।
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें