बेतिया लौटने के बाद एक्शन मोड में दिखे बीजेपी सांसद संजय जायसवाल, कहा चकाचक होगी बेतिया की सड़कें, आवास योजना के काम में आएगी तेजी

IMG 2024IMG 2024

चौथी बार प•चम्पारण लोकसभा सीट पर जीते बीजेपी सांसद डॉ संजय जायसवाल प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण के बाद दिल्ली से लौटने पर आये पूरे एक्शन मूड में दिखे l आज बेतिया स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री आवास योजना जो बंद पड़ा थाl उसे चालू कराया जाएगाl जिससे आवास देने के काम में तेजी आयेगीl

उन्होंने कहा की बिहार में कुल 38 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि भारतमाला फेज टू में पश्चिमी चंपारण को दो सौगात मिला हैl जिसमें रक्सौल दिघवारा हल्दिया प्रोजेक्टऔर दूसरा गोरखपुर सिलीगुड़ी जो नौतन होकर बनेगा l यह दोनों ही सड़क सिक्स लेन का होगा। जिसके लिए अनुमति प्रधानमंत्री द्वारा कर दी गई है l

वही उन्होंने कहा की बेतिया के मुख्य सड़कों को भी चमकाया जाएगाl उन्होंने कहा कि बेतिया नगर निगम के इलेक्टेड पर्सन द्वारा अपनी निजी फायदा के लिए मुख्य सड़क नहीं बनाकर गली कुची बनवाया जा रहा है l अब यह नहीं होगा। शहर के सारे सड़क चकाचक होंगे l

Related Post
Recent Posts
whatsapp