बैंकों में ठगी करनेवाले पटना के पांच शातिर वाराणसी में गिरफ्तार

22 06 2022 cyber crime 22825902

क्राइम ब्रांच और सारनाथ पुलिस ने बैंकों में ग्राहकों से हेराफेरी कर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। गैंग के पांच शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया।

एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी. ने गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में जानकारी दी। बताया कि सभी को गुरुवार को फरीदपुर रिंग रोड अंडरपास से पकड़ा गया। आरोपियों में बिहार के पटना के बिहटा गोरया निवासी जितेन्द्र कुमार, हरेन्द्र तिवारी, रंजन मिश्रा, राजेश्वर तिवारी, बख्तियारपुर निवासी रवि मिश्रा हैं। इनके पास से 03 मोबाइल, 02 बाइक, 1.2 लाख रुपये नगद बरामद हुए। आरोपियों ने बताया कि उनका गिरोह है, जो बिहार, यूपी समेत अन्य प्रदेशों के शहरों में जाकर बैंकों के बाहर लोगों को झांसा देकर रुपये उड़ा देते थे।

उनके पैसे फटे होने, नकली होने या बड़ी नोट के बदले छोटी नोट देने की बात कहकर रुपये बदल देते थे। बताया कि बीते सात मई को सारनाथ के लेढ़ूपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा ठगी की थी। इसके अलावा चौबेपुर, गाजीपुर में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में सारनाथ प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, क्राइम ब्रांच प्रभारी मनीष कुमार मिश्र आदि शामिल थे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts