बौंसी में आंधी-बारिश से लोगों को मिली राहत

Rain in East India FB

बौंसी प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को दोपहर बाद हुई तेज आंधी एवं बारिश से लोगों को राहत मली। दोपहर बाद तेज हवा के झोंकों के साथ मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान जोर-जोर से बादल गरज रहे थे। मूसलाधार बारिश की वजहसे आम के किसानों को फायदा हुआ। खासकर खेतों में लगे मूंगकी फसल को काफी फायदा मिला है।

किसानों केमुरझाए चेहरे खिल उठे। अब किसानों को उम्मीद हुई उनके दलहन के फसल बच जाएंगे। वहीं प्रखंड में लगातार जलस्तर नीचे गिरता जा रहा था जिसे लगातार पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है। लोग पेयजल के लिए संकट से जूझ रहे थे बारिश से थोड़ी राहत अवश्य मिली है। तो दूसरी तरफ बारिश की वजह से बाजार में जल जमाव की समस्या उत्पन हो गई। खासकर डेम रोड स्टेशन रोड उत्पन्न हो गया है।

वहीं नगर पंचायत के द्वारा नाले की उड़ाही का कार्य आज से आरंभ किया गया। दोपहर में तापमान जहां 42 डिग्री सेंटीग्रेड था वहीं शाम में गिरकर 30 डिग्री सेंटीग्रेड पहुंच गया। ठंड हवाओं ने लोगों को राहत दी है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.