Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ब्राउन शुगर के ओवरडोज़ से युवक की मौत

ByKumar Aditya

जुलाई 16, 2024
20240716 181837 jpg

नालंदा: नालंदा में एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों ने उसके दोस्तों पर ही हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों ने कहा कि युवक के चार दोस्त उसे बुला कर ले गए और ब्राउन शुगर का ओवरडोज़ देकर उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्तों के साथ एक बगीचे में बैठ कर ब्राउन शुगर का सेवन कर रहा था इसी दौरान वह बेहोश हो गया।

उसके दोस्तों ने उसे पहले पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया और फिर वहां से गांव के एक झोलाछाप डॉक्टर के पास लेकर चले गए जहां उसकी मौत हो गई। दोस्तों ने युवक के मौत की खबर परिजनों को दी। मृतक की पहचान दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय निवासी गुरुदेव कुमार के रूप में की गई। मृतक के भाई ने बताया कि वह बाजार समिति में मजदूरी करता था। सुबह 10 बजे के करीब उसके चार दोस्त उसे घर से बुला कर ले गए और फिर मौत की खबर दी।

उन्होंने मृतक के दोस्तों पर आरोप लगाया कि उन लोगों ने ब्राउन शुगर का ओवरडोज़ दे कर उसकी हत्या कर दी। मामले में दीपनगर थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।