बीजेपी नेता और ओडिशा के पुरी से लोकसभा उम्मीदवार संबित पात्रा ने भगवान जगन्नाथ पर की टिप्पणी के बाद मांगी माफी।
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. इस बीच राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे के लिए प्रचार में भी जुटे हैं. ओडिशा से बीजेपी के टिकट पर एक बार फिर संबित पात्रा किस्मत आजमा रहे हैं. वह लगातार जनता के बीच जाकर पार्टी के कामों और आगे के वादों के आधार पर वोट भी मांग रहे हैं. लेकिन इस बीच एक बयान देते हुए उनकी जुबान फिसल गई. संबित पात्रा की इस फिसली जुबान की वजह से सियासी पारा भी हाई हो गया. विरोधियों को बैठे बैठाए एक मुद्दा मिल गया. हालांकि देर रात संबित पात्रा ने माफी भी मांग ली. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है. इस वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि संबित पात्रा ओडिया चैनल को एक इंटरव्यू दे रहे हैं. इस इंटरव्यू में उनका जुबान फिसल जाती है और वह यह कहते सुनाई देते हैं कि ‘भगवान जगन्नाथ पीएम मोदी के भक्त हैं।’
बस फिर क्या था विरोधी नेताओं के संबित पात्रा के खिलाफ एक बड़ा हथियार हाथ लग गया और इस पर सियासी पारा भी हाई हो गया. ओडिशा सीएम नवीन पटनायक समेत आप और कांग्रेस नेताओं ने जमकर निशाना साधा।
https://x.com/sambitswaraj/status/1792636303030272340?s=46
संबित पात्रा ने मांगी माफी
दरअसल नवीन पटनायक ने संबित पात्रा की फिसली जुबान पर कहा- ‘भगवान ओड़िया अस्मिता के सबसे बड़े प्रतीक हैं. मैं इस बयान की कड़ी निंदा करता हूं साथ ही बीजेपी से ये प्रार्थना भी करता हूं कि भगवान को किसी राजनीतिक चर्चा में शामिल न करें।’
वहीं सीएम पटनायक के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए संबित पात्रा ने माफी भी मांगी. उन्होंने लिखा- ‘हम सब की जुबान कभी न कभी फिसल जाती है. पीएम मोदी के रोड शो के बाद पुरी में कई मीडिया चैनलों को कई बायन दिए. हर जगह मैंने इस बात का दोहराया की पीएम मोदी भगवान जगन्नाथ के परम भक्त हैं. एक बयान के दौरान गलती से मैंने इसके विपरित कह दिया, मुझे पता है कि आप भी इसे जानते हैं और समझते हैं. इसे मुद्दा न बनाया जाए।’
तीन दिन उपवास पर रहूंगा-पात्रा
इसके बाद संबित पात्रा ने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया और माफी मांगते हुए लिखा- ‘महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी को लेकर मुझसे जो भूल हुई है, उस विषय को लेकर मेरा अंतर्मन बहुत दुखी है. मैं महाप्रभु श्री जगन्नाथ के चरणों में शीश झुकाकर माफी की याचना करता हूं. अपनी भूल सुधार और पश्चाताप के लिए अगले तीन दिन मैं उपवास पर रहूंगा. जय जगन्नाथ।’