कुप्पा घाट के संतों को भी अयोध्या से कार्यक्रम का आमंत्रण। अयोध्या में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कुप्पाघाट आश्रम के संत भी भाग लेंगे। पंकज बाबा ने बताया कि अयोध्या से अखिल भारतीय संतमत सत्संग के संतों को बुलावा आया है। सभी संत 20 जनवरी तक अयोध्या पहुंच जायेंगे। इसके लिए स्वामी चतुरानंद जी महाराज, स्वामी व्यासानंद जी महाराज, स्वामी सत्यानंद जी महाराज व स्वामी निर्मलानंद जी महाराज को आमंत्रित किया गया।
भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कुप्पाघाट के संतों को भी आमंत्रण


Related Post
Recent Posts