BhaktiHoroscopeNationalRashifalTrending

भगवान शिव की कृपा से इन 3 राशियों को बहुत लाभ होने वाला है , जाने आज का राशिफल

आज 29 जनवरी 2024, सोमवार का दिन है।दिन की शुरुआत अगर आप भविष्यफल पढ़कर करते हैं तो इससे आपका दिन अच्छा गुजरता है।वैसे कुछ उपाय भी अगर राशि अनुसार कर लिए जाए तो इसके भी शुभ फल मिलते हैं।

आज 29 जनवरी 2024, सोमवार का दिन है. दिन की शुरुआत अगर आप भविष्यफल पढ़कर करते हैं तो इससे आपका दिन अच्छा गुजरता है. वैसे कुछ उपाय भी अगर राशि अनुसार कर लिए जाए तो इसके भी शुभ फल मिलते हैं. भाग्यमीटर पर किस्मत आज आपका कितना साथ देने वाली है ये सारी जानकारी आपको ज्योतिष्याचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी दे रहे हैं. दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) के अनुसार आज सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है ये सब भी जानिए।

 मेष दैनिक राशिफल

आज कारोबार को नई सफलता मिलेगी. पारिवारिक जनों के स्वास्थ की चिंता रहेगी. प्रशासनिक सेवा से जुड़े लोग अपने कार्य में सफल होंगे. पदोन्नति के योग है. पूंजी निवेश में विचार-विमर्श करें.भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 84 प्रतिशत साथ दे रही है।
वृष दैनिक राशिफल
आज दिन ठीक नहीं है.आप अपने काम से संतुष्ट नहीं है. अधिकारी से विवाद हो सकता है. धार्मिक कार्यों में सहभागिता करेंगे. मकान की मरम्मत पर धन लगेगा. विद्युत उपकरण पर धन खर्च होगा. कार्य विस्तार के योग है. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 52 प्रतिशत साथ दे रही है।

मिथुन दैनिक राशिफल

आज सोचे कार्य समय पर होंगे. कारोबार में नई योजना लागू होगी. शेयर में निवेश से बचें. कर्मचारियों द्वारा नुकसान संभव है. जीवनसाथी के साथ चल रही मनमुटाव की स्थिति सामान्य हो सकती है.भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 79 प्रतिशत साथ दे रही है।
कर्क दैनिक राशिफल 
आज कार्य क्षेत्र में उन्नति बढ़ाने वाले प्रस्ताव मिलेंगे. भूमि-भवन से संबंधित मामले सुलझ सकते है. मकान के पुन: निर्माण में धन खर्च होगा. किसी विशेषजन से मुलाकात लाभदायक रहेगी. वाहन क्रय करने का मन होगा. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 72 प्रतिशत साथ दे रही है।

सिंह दैनिक राशिफल

आज दिन ठीक नहीं है. आकस्मिक कोई बड़ा खर्च होने की आशंका है. कार्यस्थल पर व्यस्तता रहेगी. जल्दबाजी से हानि संभव है. विवाद न करें. पारिवारिक क्लेश होगा. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 77 प्रतिशत साथ दे रही है।
 कन्या दैनिक राशिफल 
आज यश कीर्ति में वृद्धि होगी. शत्रु सक्रिय होंगे, सतर्क रहें. व्यवसाय में लाभ संभव है. संपत्ति संबंधित जरूरी अनुबंध हो सकते है. बहनों से विवाद की स्थिति बनेगी. मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा.भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 87 प्रतिशत साथ दे रही है।
 तुला दैनिक राशिफल
आज दिन उत्तम है परन्तु कोई भी कार्य शुरू करने के पहले उसके बारे में जानकारी लें, फिर निर्णय करें. संतों का सानिध्य प्राप्त होगा. परिश्रम की अधिकता के कारण थकान महसूस करेंगे. नौकरी में तबादला लाभकारी साबित होगा.भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 74 प्रतिशत साथ दे रही है।

 वृश्चिक दैनिक राशिफल

आज समय रहते जरूरी काम निपटा लें. मित्रों का सहयोग करना पड़ सकता है. पारिवारिक जनों के साथ महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा होगी. संतान के कार्यों से नाराज होंगे. आकस्मिक यात्रा हो सकती है.भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 69 प्रतिशत साथ दे रही है।
धनु दैनिक राशिफल 
आज दिन मिला-जुला असर कारक है. जीवनसाथी से गलतफहमी की वजह से संबंध कमजोर हो सकते हैं. समय रहते काम पूरे करें. पारिवारिक कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे. भवन निर्माण को ले कर उत्साहित रहेंगे. ससुराल पक्ष से कोई खुश खबर मिल सकती है.भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 55 प्रतिशत साथ दे रही है।

 मकर दैनिक राशिफल

आज आमदनी के नए रास्ते खुलेंगे. संतान के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. विवाह चर्चा सफल होगी. वाहन मशीनरी का प्रयोग सतर्कता से करें. बीमारी में पैसा लगेगा. भूमि-भवन से संबंधित मामले यथावत रहेंगे. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 65 प्रतिशत साथ दे रही है

कुंभ दैनिक राशिफल

आज आप किसी पर भी विश्वास न करें अन्यथा आप के साथ धोखा हो सकता है. कार्यस्थल पर सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा और कार्य पूरे होंगे. धन कोष में वृद्धि होगी. पिता के साथ वाद विवाद संभव है. शांति से समय व्यतीत करें.भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 70 प्रतिशत साथ दे रही है।

मीन दैनिक राशिफल

आज दिन ठीक रहेगा. व्यापारिक स्थिति अनुकूल रहेगी.तनाव से मुक्त रहेंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. लोगों में आप के प्रति सम्मान बढ़ेगा. भाईयों के साथ संबंध अच्छे होंगे. पुराने विवाद पक्ष में हल होंगे. सावधानी-खान पान पर नियंत्रण करे. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 75 प्रतिशत साथ दे रही है।

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी