बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भाई शालिग्राम द्वारा की गई मारपीट की घटना पर बयान जारी किया है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा है कि वह इस मामले में अपने भाई शालिग्राम के साथ नहीं बल्कि कानून के साथ हैं. कानून को जांच कर वैधानिक कार्रवाई करना चाहिए.बागेश्वर बाबा के छोटे भाई शालिग्राम अपनी हरकतों और मारपीट के कारण आए दिन सुर्खियों में रहता है.
शादी समारोह में पिस्टल लहराने, टोल बूथ कर्मचारियों से मारपीट करने के बाद अब शालिग्राम घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट करने को लेकर विवादों में है. इस घटना पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने भाई का साथ देने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि वो अपने भाई के इस कृत्य से दुखी हैं.