Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भाई ने कुल्हाड़ी से किया सगे भाई पर लगातार कई प्रहार,इलाज के दौरान गई जान

ByKumar Aditya

नवम्बर 17, 2023
20231117 220840

भाई ने कुल्हाड़ी से किया सगे भाई पर लगातार कई प्रहार ,इलाज के दौरान गई जान

भागलपुर नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, अपने सगे भाई ने ही सगे भाई को कुल्हाड़ी से कई प्रहार कर बुरी तरह घायल कर दिया जिसका भागलपुर के मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, इस घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है, गोपालपुर का रहने वाला मृतक योगेंद्र यादव चार भाई है जिसमें तीन भाइयों ने मिलकर चौथे भाई योगेंद्र यादव को कुल्हाड़ी से मार मार कर पूरी तरह जख्मी कर दिया इसकी स्थिति काफी नाजुक हो गई थी, परिजनों ने आनन-फानन में उसको इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल ले गई लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया बता दें कि यह जमीन विवाद 35 वर्षों से चल रहा था और उसपर 144 धारा भी लगी हुई थी जबरन तीनों भाई उसपर मकान बना रहे थे और चौथे को जाने से मना करते थे साथ ही मार डालने की धमकी भी देते थे अंततः कलयुगी तीनों भाई ने मिलकर चौथे भाई को कुल्हाड़ी से मार कर मौत के घाट उतार दिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं पुलिस ने अपराधी तीनों भाई को जेल भेज दिया बता दे कि दोनों तरफ से केस फाइल किया गया था दोनों तरफ के लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *