वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देशन में एसडीपीओ कहलगांव शिवानंद सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई की।
छर्री लदे पीरपैंती थाना क्षेत्र से बिना चालान का एक ट्रक, ईशीपुर बाराहाट थानाक्षेत्र से तीन ओवरलोड ट्रैक्टर, एकचारी थानाक्षेत्र से एक ट्रेक्टर बिना चालान का तथा शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र से एक मिनी हाईवा के अलावा कहलगांव थाना क्षेत्र से भी दो ओवरलोड ट्रैक्टर जब्त किया गया है। वहीं सुल्तानगंज के बाथ थाना क्षेत्र में सोमवार को अवैध बालू लदा तीन ट्रक को पुलिस ने जब्त किया। बिहपुर में भी खनन विभाग ने अवैध रूप से ट्रैक्टर पर लोडर से लोड किये जा रहें गिट्टी ट्रैक्टर व लोडर को जब्त कर चालान किया है। ट्रैक्टर व लोडर को ओपी प्रभारी को सुपूर्द किया गया है।