भागलपुर:आंगनबाड़ी गई थी पढ़ने वापस नहीं लौटी घर:5 वर्षीय बच्ची का तालाब में मिला शव

Screenshot 20231221 065958 WhatsApp

भागलपुर के टीओपी बायपास थाना क्षेत्र के खीरीबांध गांव में आंगनबाड़ी पढ़ने गई 5 वर्षीय नेहरा प्रवीण लापता हो गई। उसका शव गांव के ही तालाब से परिजनों ने बरामद किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका आंगनबाड़ी पढ़ने के लिए गई थी। लेकिन देर शाम के बाद भी वापस नहीं लौटी जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन किया।

लेकिन कहीं कोई आता-पता नहीं चला जिसके बाद परिजनों ने आशंका जताया कि घर के बगल में बने तालाब में ही होगा। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस और अंचल अधिकारी को दिया लेकिन जगदीशपुर अंचल अधिकारी का मोबाइल बंद था। परिजनों 10 हजार देकर प्राइवेट गोताखोर को बुलाकर तालाब से बच्ची का शव निकलवाया मृतक के पिता गुलफरान आलम ने बताया कि वह ऑटो चलाकर अपना घर का भरण पोषण करते हैं।

मृतिका एक भाई एक बहन है मृतका के मुंह पर जख्म का निशान परिजन बोले- मछली नोचकर खा गया वही परिजनों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर 3:00 बजे ही बच्ची तालाब में गिरी होगी इसके बाद उसको मछली व अन्य जानवरों ने खा लिया है। सुबह शव को निकाला गया देखा गया की मुंह पर जख्म का निशान है। इसके बाद परिजनों ने शव को बाहर निकाल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

मुहावजे की मांग को लेकर भागलपुर जगदीशपुर मुख्य मार्ग को परिजनों व स्थानीय लोगों ने जाम कर दिया और मुहवाजे की मांग कर जमकर प्रदर्शन किया। मृतक के पिता का कहना है कि अपने स्वार्थ के लिए लोगों ने मिट्टी निकाल कर तालाब बना दिया उस इलाके में सैकड़ो बच्चे खेलने के लिए जाते हैं तालाब बनाया गया है, लेकिन उसकी घेराबंदी नहीं हुई है।

जिससे आए दिन वहां पर हादसा होते रहता है। इधर लोगों ने बताया कि साफ तौर पर लापरवाही है मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों बाद परिजनों को समझा बूझकर शांत करवाया। इधर रोड जाम होने का कारण पांच किलोमीटर तक लंबी जाम लग गई। जिसको छुड़ाने में पुलिस ने काफी मकासत किया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.