हबीबपुर में आपसी झगड़े में गर्भवती पत्नी की हत्या की
आपसी विवाद को लेकर पति ने अपनी आठ महीने की गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना हबीबपुर थाना क्षेत्र के भतुआबाड़ी की है। शनिवार की देर रात सोनी खातून (25) के पति मेहताब अंसारी ने हत्या की। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। महिला के चाचा के बयान पर केस दर्ज किया गया है। मेहताब ने भी पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार किया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मेहताब का घर और ससुराल सजौर थाना क्षेत्र के दरियापुर में है।
देरी से लौटने पर हुआ था विवाद मेहताब का कहना है कि हबीबपुर थाना के सामने स्थित एक टोटो शोरूम में वह काम करता है। शनिवार को देर शाम काम खत्म होने के बाद वह घर लौट रहा था तभी एक जगह उर्स में रुक गया। वहां से घर पहुंचने में देरी हो गई। इसको लेकर वह विवाद करने लगी। विवाद बढ़ा तो गुस्से में पत्नी के गले में पड़े दुपट्टे से ही उसका गला दबा दिया। मेहताब का कहना है कि उसकी पत्नी अक्सर सजौर स्थित मूल घर ले जाने को लेकर भी विवाद करती थी। वह किराए में नहीं रहना चाहती थी। परिजनों का कहना है कि दो साल पहले प्रेम विवाह किया था।