भागलपुर:राज्य सरकार विकास योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाए जाने का लाख दावा कर ले। लेकिन भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड के कई पंचायत के दर्जनों गांव के हजारों लोग प्रतिदिन अब भी चचरीपुल से होकर आवाजाही करने को मजबूर दिख रहे हैं।
सैदपुर गांव में चानन नदी पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा चंदा कर बनाए गए चचरीपुल से होकर गुजरने के दौरान लोगों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ता है। साथ ही साथ बारिश के समय लोगों एक ओर जहां काफी परेशानियां होती है ,वहीं दूसरी ओर चचरीपुल से गुजरने के दौरान लोगों की जान भी प्रत्येक वर्ष जाति है। जिससे स्थानीय लोग काफी आक्रोषित हैं और सरकार से जल्द से जल्द स्थाई पुल निर्माण कराए जाने की मांग भी कर रहे हैं।