Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर:कोचिंग के लिए गई छात्रा का अपहरण

ByKumar Aditya

दिसम्बर 20, 2023
20231220 135525

भागलपुर के खरीक में कोचिंग के लिए निकली छात्रा का अपहरण हो गया है। इस संबंध में छात्रा की मां ने केस दर्ज कराया है। दो दिन पहले स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली छात्रा का सुराग अब तक नहीं लग सका है। इसके एक दिन बाद ही फिर से थाना क्षेत्र की ही दूसरी छात्रा भी गायब हो गई।

मामले को लेकर गायब छात्रा की मां ने गांव के ही राजू कुमार के खिलाफ थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि मेरी बेटी कोचिंग जाने की बात कहकर घर से निकली थी। किंतु कोचिंग में छुट्टी होने के बाद भी वह नहीं लौटी। जब परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बेटी की खोजबीन शुरू की तो पता चला कि गांव के ही राजू ने शादी की नीयत से उसे कोचिंग जाने के दौरान अगवा कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली है।