व्यापार के नाम पर बैंक ऑफ इंडिया कटोरिया शाखा से लोन लेकर नहीं चुकाने के मामले में पुलिस ने सोमवार को एक कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कटोरिया थाना ने बताया कि जिला नीलाम पदाधिकारी द्वारा वारंट निर्गत किया गया था।
विभिन्न प्रकार के कारोबार के लिए बैंक ऑफ इंडिया कटोरिया शाखा से लोन लेकर लोन चुकता नहीं करने वाले कटोरिया थाना के 20 बकायेदारों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है।यह कार्रवाई नीलाम पधाधिकारी द्वारा की जा रही है। इन बकाएदारों के खिलाफ पहले सर्टिफिकेट केस दर्ज किया गया था। इसके बाद बार-बार नोटिस दिया गया, लेकिन बकायेदार पैसा नहीं दिए। इन लोगों पर 40-50 लाख से अधिक की राशि बकाया है।
बैंक ऑफ इंडिया के रिकवरी एजेंट सह अधिवक्ता केशव झा के अनुसार बैंक की बिगड़ती व्यवस्था एवं एनपीए बढ़ने के कारण सरकार द्वारा बार-बार ऋण वसूली के लिए दिये जा रहे कठोर निर्देश व शाखा प्रबंधक के अनुरोध पर नीलाम पत्र पदाधिकारी द्वारा इन ऋणधारकों से बकाया राशि वसूली के लिए डिस्ट्रेस वारंट जारी किया गया है।
पिछले माह भी 20 बकायेदारों पर इस तरह की कार्रवाई की गई थी, लेकिन इसमें से पांच बकायेदारों ने ही राशि जमा की है। इसकी पुष्टि संबंधित बैंक प्रबंधक श्री रूपेश कुमार ने भी की है। उन्होंने कहा कि सभी को पहले भी नोटिस जारी किया जा चुका है।