Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर:क्रूज से गिरकर गंगा में डूबा बच्चा तो बदला नियम, 8 साल से कम के बच्चों की नो इंट्री

ByKumar Aditya

जनवरी 3, 2024 #Cruise in Bhagalpur
Cruise bhagalpur jpg

भागलपुर : रविवार देर रात बाबूपुर घाट पर क्रूज से गिरकर डूबे बच्चे के बाद अब क्रूज पर सुरक्षा नियमों की याद संचालकों को आई है। क्रूज का संचालन फिलहाल बंद कर दिया गया है। अब क्रूज में 8 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं जाएंगे। क्रूज में चारों तरफ ग्रिल को जाली से घेरा जाएगा।

क्रूज संचालक सिकंदर ने बताया कि सुरक्षा के कारणों को देखते हुए क्रूज नहीं चलाया जा रहा है। एसडीआरएफ के अधिकारी संजीत कुमार ने बताया कि बच्चे को ढूढ़ने का प्रयास किया जाता रहा लेकिन सफलता नहीं मिली। बता दें कि जिस समय बच्चा पानी में गिरा उसी दौरान रवि नाम का गोताखोर लाइव जैकेट पहन कर नदी में कूदा। बहाव तेज होने के चलते खोजते-खोजते वो घोषपुर के पास चार किमी दूर निकला। ठंड के कारण वह भी गश खाकर गिर जा रहा था।