भागलपुर : नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र में मुकेश कुमार यादव की गोली मारकर अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है युवक ने मुकेश यादव को सीने में लगातार तीन गोलियां मारी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह घटना चापर दियारा में हुई है।
मृतक मुकेश कुमार यादव के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि युवक मजदूरी का काम किया करता था। वह सुबह अपने खेत पर किसी काम से गया था। वही घात लगाए अपराधियों ने उसे निशाना बनाते हुए मौत के घात उतार दिया इसको लेकर प्रशासनिक चहल कदमी बढ़ गई है।
अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए अपनी रणनीति बनाते दिख रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि हर दिन गोलीबारी की घटना कब थमती है या फिर आगामी चुनाव को लेकर यह माहौल और भी बिगड़ता चला जाता है?