Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर:गोराडीह में कार से 171 बोतल शराब मिली, चालक गिरफ्तार

20231222 123226 jpg

भागलपुर के गोराडीह थाने की पुलिस ने एक कार से 171 बोतल विदेशी शराब के साथ कार चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि इस मार्ग से एक कार से शराब की बड़ी खेप गुजरने वाली है। इसके बाद पुलिस ने इसकी जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक को दी।

पुलिस अधीक्षक ने सीटी एसपी और डीएसपी-विधि व्यवस्था की निगरानी में एक टीम गठित किया। जिसका नेतृत्व सदर इंस्पेक्टर शैम प्रियदर्शी कर रहे थे। पुलिस ने जब कार को गोराडीह चौक के पास रोकने का प्रयास किया तो कार चालक वहां से भाग निकला। लेकिन पुलिस की टीम ने उसे खदेड़ कर पीथना मदरसा के पास पकड़ लिया।

जब कार की तलाशी ली गई तो उससे विभिन्न ब्रांडों के 171 बोतल विदेशी शराब मिली। छापेमारी टीम में गोराडीह थाना अध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी एसआई विनोद कुमार, पवन कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे।