Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर:चोरी करने घुसे चोर को घर वालों ने पकड़ा.. घंटों रखा बांधकर, फिर किया पुलिस के हवाले

ByKumar Aditya

दिसम्बर 23, 2023
20231223 165234 jpg

भागलपुर:चोरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा एक तरफ जहां प्रशासन अपराध पर नकेल कसने के लिए एड़ी चोटी एक कर रही है वही चोर चोरी करने से बाज नहीं आ रहा। देर रात अंधेरे में छत के रास्ते चढ़कर चोरी की नीयत से घुसा लेकिन घर वालों को आभास हुआ और उसे चोर को पकड़ लिया।

इतना ही नहीं उसे चोर को बांधकर घंटा रखा उसके बाद 112 पर कॉल करके प्रशासन को बुलाया गया। वहीं प्रशासन आई और उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले गई। आशंका जताई जा रही है कि कुछ दिन पहले भी चावल के गोदाम में घुसकर कई बोरी चावल की चोरी किया था। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस छोर पर प्रशासन किस तरह संज्ञान लेती है। लोगों का कहना है कि उस चोर को शायद छोड़ दिया गया है।