नाबालिग छात्रा से छेड़खानी करने वाले दो शिक्षकों के जेल जाने के बाद अब सेंट जोसेफ स्कूल के प्रिंसिपल की भी गिरफ्तारी होगी। मामले में कोर्ट ने स्कूल के प्रिंसिपल अमल राज के विरुद्ध गैरजमानती वारंट जारी किया है। वारंट के बाद पुलिस प्रिंसिपल की तलाश में छापेमारी कर रही है।
पुलिस का कहना है कि प्रिंसिपल फरार हो गए हैं। उनका पता चलने पर पुलिस तलाश में बाहर भी जा सकती है। गौरतलब है कि घटना के आरोपी शिक्षकों प्रिंस यादव और मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। ललमटिया थानेदार हरेंद्र कुमार ने बताया कि कोर्ट ने गैरजमानती वारंट जारी होने के बाद सेंट जोसेफ स्कूल के प्राचार्य की तलाश में छापेमारी की जा रही है, वे फरार हैं। इस मामले में प्रिंसिपल की भूमिका पर भी सवाल उठे थे। घटना को लेकर जब पुलिस ने पहले का सीसीटीवी फुटेज की मांग की तो स्कूल प्रबंधन ने सहयोग नहीं किया था। आरोपी शिक्षकों पर कार्रवाई भी नहीं की । छात्रा ने पुलिस को बताया था कि उसके साथ आरोपियों ने पहले भी छेड़खानी की थी और धमकी दी थी कि यदि वह कहीं मुंह खोलेगी तो स्कूल से निकाल दी जाएगी।