भागलपुर : लोदीपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लालूचक भट्ठा गांव में छापेमारी कर 2.3 किलोग्राम गांजा और 18 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी लोदीपुर के लालूचक भट्ठा निवासी राजकुमार सिंह है।
पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। पुलिस ने छापेमारी के दौरान राजकुमार के घर को चारों तरफ से घेर कर जब तलाशी ली तो गांजा व चरस की बरामदगी हुई।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि राजकुमार सिंह अपने घर में नशीले पदार्थ रखता है और चोरी छिपे बिक्री करता है।