भागलपुर:छापेमारी के दौरान 2.3 किलो गांजा व 18 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद, एक गिरफ्तार

20231223 21221720231223 212217

भागलपुर : लोदीपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लालूचक भट्ठा गांव में छापेमारी कर 2.3 किलोग्राम गांजा और 18 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी लोदीपुर के लालूचक भट्ठा निवासी राजकुमार सिंह है।

पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। पुलिस ने छापेमारी के दौरान राजकुमार के घर को चारों तरफ से घेर कर जब तलाशी ली तो गांजा व चरस की बरामदगी हुई।

Screenshot 20231223 211506 Facebook jpgScreenshot 20231223 211506 Facebook jpg

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि राजकुमार सिंह अपने घर में नशीले पदार्थ रखता है और चोरी छिपे बिक्री करता है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp