भागलपुर:जगदीशपुर ब्लॉक में ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन

20231207 165936

भागलपुर: जगदीशपुर संपूर्ण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में पीरामल फाउंडेशन की आस्पिरेशनल भारत कोलेबोरेटिव टीम ने भागलपुर के जगदीशपुर ब्लॉक में एक ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन किया। इस सभा में 13 ब्लॉक स्तर के मुख्य विभागों के हेड्स समेत अन्य महत्वपूर्ण ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपास्थित हुए।

बैठक की अध्यक्षता जगदीशपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री रघुनंदन आनंद ने की।इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य रूप से आस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम, ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी), ग्राम पंचायत स्तर पर कन्वर्जेंस का गठन, और एबीपी के तहत ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की क्षमता निर्माण आदि पे चर्चा की गई। बैठक की शुरुआत में विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे कार्यों का संक्षेप में विवरण दिया गया, जिसमें कन्वर्जेंस और कोलेबोरेशन के महत्व पर जोर दिया गया।

टीम ने स्थानीय स्थायी विकास लक्ष्य (एलएसडीजी) की महत्वपूर्णता पर जोर दिया और थीम-आधारित जीपीडीपी के लिए हितग्राहियों की क्षमता देने की आवश्यकता को बताया। भारत सरकार द्वारा सुझाए गए नौ विषयों पर जोर दिया गया साथ ही सामुदायिक समन्वय और हितधारकों के समर्थन की प्रमुख भूमिका को बताया गया।इस कार्यक्रम में ए०बी०सी० के ज़िला प्रतिनिधि अभिषेक सिंह, सिनियर प्रोग्राम लीडर आज़ाद सोहैल, डी०पी०एच०ओ० जफर मकबूल एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी संतोष सुमन वीसीओ, अस्पताल प्रभारी बृजभूषण मंडल, राम बिहारी यादव प्रखंड एग्जीक्यूटिव अस्सिटेंट, सौरभ सुमन प्रशिक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी,मौजुद रहे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.