Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर:जीरोमाइल एक्सीडेंट में मौत मामले में केला विक्रेता की पत्नी ने दर्ज कराया केस

ByKumar Aditya

जनवरी 1, 2024
Screenshot 20240101 090619 Gallery jpg

भागलपुर में शनिवार को जीरोमाइल में हुए एक्सीडेंट में मौत मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। परबत्ता की रहने वाली महिला शीला देवी ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया है कि उनके पति रोजाना साइकिल पर केला लादकर आते थे।

शनिवार को एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई। इधर हाइवा के चालक को कोर्ट से बेल मिल गया है।