जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल कुख्यात विकास कुमार साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कुख्यात बायपास थाना क्षेत्र के गणेशपुर तीनपुलिया का रहने वाला है।बबरगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर के शिवशंकर मंडल के घर में घुसकर 20 लाख की रंगदारी मांगी थी। उस मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी। उसे हबीबपुर थाना क्षेत्र में किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया। एसपी सिटी अमित रंजन ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर कुख्यात की गिरफ्तारी की जानकारी दी।
इस दौरान डीएसपी सिटी अजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे। एसपी सिटी अमित रंजन ने बताया कि गिरफ्तार विकास पर विभिन्न थानों में 11 कांड दर्ज हैं। उसपर रंगदारी, लूट, आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास और शराब को लेकर कांड दर्ज हैं। एसएसपी आनंद कुमार ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर एसपी सिटी अमित रंजन की निगरानी में डीएसपी सिटी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में पुलिस की टीम का गठन किया था। टीम में डीआईयू प्रभारी इंस्पेक्टर मुरलीधर साह, डीआईयू के ही इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार, बबरगंज थानेदार महताब खान, डीआईयू के एसआई प्रमोद साह, एसआई सुशील राज सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।