ट्रैक्टर की चपेट में आने से 26 वर्षीय युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत साइनो का रहने वाला राजू तांती का 26 वर्षीय पुत्र अंगद तांती की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, वह गुजरात में रहकर मजदूरी का काम किया करता था कुछ दिन पहले छठपर्व मनाने के लिए अपने गांव आया था, बीती शाम बाजार से कुछ सामान लेकर वह घर लौट रहा था इसी क्रम में तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ने उसे जोरदार टक्कर मारी और अंगद वहीं जमीन पर गिर गया जिससे उसकी स्थिति काफी नाजुक हो गई आनन फानन में परिजनों ने उसे मायागंज अस्पताल ले कर गए लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया वही शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है मृतक अंगद की शादी महज 1 वर्ष पहले ही हुई थी।