Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर:तक्षशिला विद्यापीठ में छात्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत, प्रबंधन पर केस दर्ज

takshashila vidyapith bhagalpur 9718826

जीरोमाइल थाना क्षेत्र के झुरखुरिया रोड स्थित तक्षशिला विद्यापीठ के हॉस्टल में संदिग्ध परिस्थिति में नौवीं के छात्र अभिमन्यु उर्फ आर्यन राज की मौत मामले में छात्र के पिता निर्मल कुमार के बयान पर केस दर्ज किया गया है जिसमें स्कूल प्रबंधन पर साजिश कर बेटे की हत्या का आरोप लगाया गया है। गौरतलब है कि मंगलवार को स्कूल के हॉस्टल में अभिमन्यु का शव खिड़की में लगे फंद से बंधा मिला था। उसके नाक और मुंह से झाग निकल रहा था।

तक्षशिला स्कूल के छात्र की संदिग्ध मौत मामले में हैगिंग की बात सामने आ रही है। एफएसएल की शुरुआती जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि छात्र की मौत फांसी लगाने से हुई है। हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुख्ता तौर पर पुष्टि कर पाने की स्थिति में होगी।

 

मंगलवार की दोपहर को जीरोमाइल थाना क्षेत्र के झुरखुरिया स्थित स्कूल के हॉस्टल में नौंवी कक्षा के छात्र मुंगेर निवासी आर्यन राज गमछे के सहारे लटका मिला था। परिजनों ने बेटे की हत्या कर शव को लटकाने की आशंकाजताई थी। स्कूल प्रशासन ने दोपहर मेंघटना होने के बाद भी पुलिस को कोईजानकारी दिए बिना ही कमरे कादरवाजा तोड़ दिया था। बुधवार कोघटना के बारे में जीरोमाइल थाने मेंपिता निर्मल कुमार के बयान पर हत्याका केस दर्ज किया गया है। पिता नेपुलिस को दिए आवेदन में कहा है किबेटे की हत्या स्कूल प्रशासन ने किसीसाजिश के तहत कराई है।

पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद परिजन शव को लेकर अंतिमसंस्कार के लिए चले गए।जीरोमाइल पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।