भागलपुर:तिलकामांझी से कोतवाली तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

20231228 06262120231228 062621

भागलपुर:शहर की सड़कें ऐसे ही संकीर्ण है उसके ऊपर हर सड़कों के किनारे अवैध रूप से फुटकर विक्रेताओं द्वारा दुकान लगा दी जाती हैंं। जिससे शहर वासियों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और शहर देखते ही देखते जाम में तब्दील हो जाता है।

Video

इससे निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने तिलकामांझी चौक से कोतवाली तक सड़कों के किनारे अवैध रूप से चल रहे सभी फुटकर दुकानदारों की दुकानों को हटाकर फुटपाथ के क्षेत्र में हटवाया है। वहीं अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत का भी सामना करना पड़ा।

अब देखने वाली बात यह होगी कि एक तरफ जहां जिला प्रशासन का अवैध रूप से बने दुकानों पर जो बुलडोजर चला है। वह कब अमल हो पता है या फिर से यह दुकान इस तरह सज जाती है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp