Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर:दूसरे संग भाग गई पत्नी तो युवक ने बीच सड़क पर खा लिया जहर

ByKumar Aditya

दिसम्बर 26, 2023
Screenshot 20231226 122805 Chrome jpg

पत्नी से विवाद होने और उसके बाद उसके दूसरे के साथ भागने से दुखी युवक ने सोमवार को कचहरी चौक पर जहरीला पदार्थ खा लिया।सजौर थाना क्षेत्र के तेतरिया के रहने वाले युवक मोहन की हालत बिगड़ने पर कचहरी चौक पर मौजूद महिला सिपाही अनुप्रिया और बबली ने उसे उठाया और ऑटो में बिठाकर मायागंज स्थित अस्पताल भेजा।

मायागंज में इलाज के दौरान बातचीत में मोहन ने बताया कि पत्नी से उसका विवाद हुआ था। उसने पत्नी के साथ मारपीट भी की थी। उसके बाद पत्नी ने सजौर थाने में शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने उसे भी बुलाकर डांट फटकार की थी।

बाद में फिर जब पत्नी से विवाद हुआ तो वह किसी और के साथ भाग गई। कुछ दिनों बाद पत्नी वापस लौटी तो वे साथ रहने लगे। मोहन का कहना है कि एक बार फिर उसे पता चला कि उसकी पत्नी किसी के साथ भागने की योजना बना रही है। उसी बात से दुखी होकर उसे जहरीला पदार्थ खा लिया।