भागलपुर:मंगलवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर बिहपुर एलटीएफ प्रभारी रामप्रकाश आर्या एवं खरीक पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर थाना क्षेत्र के गोटखरीक निवासी साजन कुमार साह को दो किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने साजन के घर में भारी मात्रा में गांजा है, जो गोटखरीक चौक स्थित ही अपने पान दुकान के माध्यम से बेचता है। इसके बाद पुलिस गोटखरीक गांव पहुंचे। जहां उसके घर गांजा बरामद किया।
भागलपुर:दो किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, जेल


Related Post
Recent Posts