Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर:दो प्रधानाध्यापकों के वेतन पर रोक लगाने के निर्देश

images 2024 01 04T094809.139

भागलपुर:बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक बी कार्तिकेय ने अपने निरीक्षण के क्रम में दो प्रधानाध्यापक के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा देने का निर्देश दिया है। रामकृष्ण आश्रम मध्य विद्यालय में स्कूल डायरी में होमवर्क नहीं दिये जाने के मामले में वहां की प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की गयी है, जबकि साहू परबत्ता में विद्यालय की छत से पानी टपकने के मामले पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के साथ-साथ अन्य अनियमितताओं को देखते हुए एचएम पर कार्रवाई करते हुए उनके वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है।

समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मो. जमाल मुस्तफा ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं के लिए कॅरियर कांउसिलिंग करवाने और खरीक में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के लिए एक और भवन बनवाने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है।