भागलपुर: वीर बाल दिवस पर मंगलवार को साहिबजादा जोरावर सिंह फतेह सिंह का शहादत दिवस मनाया जाएगा। जसपाल सिंह ने बताया कि सुबह नौ बजे गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा रोड से झांकी निकाली जाएगी। झांकी गुरुद्वारा रोड, पटल बाबू रोड, घंटाघर चौक, खलीफा बाग चौक होती हुई गुरुद्वारा साहिब लौटेगी। इसके बाद कीर्तन और अरदास होगी साथ ही गुरु का लंगर भी होगा।