Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर:पति को छोड़ लड़के के साथ फरार हूई बहु ! सास ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

ByKumar Aditya

दिसम्बर 22, 2023 #Bhagalpur news, #BHAGALPUR NEWS IN HINDI
20231222 121643 jpg

पुत्रवधु के गुम होने की थाने में शिकायत। भागलपुर के मोजाहिदपुर थाने में हुसैन परकी  महिला ने अपने पुत्रवधु के गुम होने के 19 दिन बाद थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। 20 दिसंबर को थाने में दिए आवेदन में कहा है कि पुत्रवधु एक मॉल में काम करती थी।

एक दिसंबर को दोपहर 12 बजे वह घर से निकली। शाम 7.48 में बेटे को कॉल कर पूछा कि कितनी देर में आ रहे हो। इस पर बेटे ने कहा कि दुकान से थोड़ी देर में तुम्हे लेने आएंगे। जब दोबारा बेटे ने कॉल किया तो मोबाइल बंद मिला कई बार कॉल लगाने पर बहू से बेटे की बात हुई तो उसने कहा कि मैं एक लड़के के साथ हूं घर लौटने की गुजारिश की पर वह नहीं मानी।