Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर:पान दुकानदार से मांगी रंगदारी,नहीं देने पर दुकान के सामान को फेंका

ByKumar Aditya

दिसम्बर 3, 2023
20231203 173033

अपराधियों ने खुलेआम पान दुकानदार से किया डिमांड नहीं देने पर दुकान के सामानों को फेका सड़कों पर

भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र में बेखोप अपराधी एक पान दुकान चलाने वाले व्यवसाई बेचन मोदी को जान से मारने की धमकी देते हुए मोटे रकम पहुंचने की बात कही नहीं देने पर दुकान के सामानों को अपराधियों ने फेंकना शुरू कर दिया, ताजा मामला भागलपुर के मीरजानहाट कुतुबगंज का है वहां पान का दुकान चलाने वाले व्यवसाई बेचन मोदी अपना व्यवसाय कर रहे थे तभी तकरीबन 12:30 बजे राहुल पोद्दार नाम का युवक अपने कुछ लोगों के साथ आया और उस दुकानदार से डिमांड करने लगा नहीं देने पर उन्होंने गाली गलौज के साथ दुकान के सभी सामानों को सड़कों पर फेंक दिया किसी तरह दुकानदार जान बचाकर थाने पहुंचा और फिर मामला दर्ज कराया पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंची उसके बाद पुलिस अपराधी को ढूंढने में जुट गई है अब देखने वाली बात यह होगी पुलिस प्रशासन इस पर क्या संज्ञान लेती है या फिर इसी तरह लाचार दुकानदार डरे सहमें रहेंगे ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *