Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर:पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार

ByKumar Aditya

दिसम्बर 21, 2023
Arrested by police

भागलपुर:नारायणपुर के मधुरापुर बाजार में राजकुमार भगत को चाकू मारकर घायल करने व रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने मो. शमशेर अली, मो. शमशाद अली दोनों भाइयों को रविवार की रात गिरफ्तार किया था। सोमवार को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाने के दौरान एक ने सीने तो दूसरे ने हाइड्रोसील में दर्द बताकर छटपटाने लगा। इसके बाद पुलिस नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज करवाकर दवा लेने लगी।

इसी क्रम में दोनों भाई हथकड़ी सरका कर भागने लगे। मो. शमशाद को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया था, जबकि मो. शमशेर भाग गया था। भवानीपुर पुलिस ने बुधवार की सुबह बीरबन्ना चौक के पास मो. शमशेर अली को दबोच लिया। थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि कस्टडी से फरार मो. शमशेर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।