Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर:पैसे लेकर नहीं किये वापस अब धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज

ByKumar Aditya

दिसम्बर 22, 2023
images 47 jpeg

भागलपुर औद्योगिक थाना में ललितेश्वर मिश्रा ने राधा रानी सिन्हा रोड में रहनेवाले चार लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया है। कहा है कि एक लाख 30,481 रूपये 2019 से बकाया है पर नहीं दिया जा रहा है।

जबकि समय पर राशि देने का भरोसा भी दिया था कारोबार की शर्तों के अनुसार भुगतान नहीं किया।