भागलपुर:प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लगाया गया निशुल्क रजिस्ट्रेशन शिविर

20240105 17250520240105 172505

भागलपुर:इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना का ऐलान किया था। यह योजना कारीगरों के लिए काफी लाभदायक साबित हो रही है। इस स्कीम में अगर कोई कारीगर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो वह कम ब्याज में योजना के तहत पांच लाख रुपये तक लोन ले सकते हैं। इस योजना के प्रारंभ होने के बावजूद अभी तक इस योजना का लाभ लोग नहीं उठा पा रहे हैं।

जिसको लेकर एक विशेष योजना के तहत हर नजदीकी सीएससी केंद्र पर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करने का कैंप चलाया गया है। अब कार्यक्रम और शिल्पकारों के नजदीकी सीएससी केंद्र पहुंचकर यह रजिस्ट्रेशन कराकर इस प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसको लेकर आज भागलपुर में भी सभी सीएससी केंद्रों पर निशुल्क रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम कराया गया।

गौरतलब हो कि इस योजना के तहत सुंदर लोहार कारगर जैसे लोग इसमें अपना लाभ ले रहे हैं। रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के भागलपुर जिला अध्यक्ष संतोष शाह के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp