भागलपुर:आदमपुर स्थित एक कोचिंग संस्थान ने छात्रों से फीस लेने के बाद भी प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई नहीं करवा रहा है। नाराज छात्रों ने बुधवार को शिकायत लेकर जोगसर थाना पहुंचा। छात्रों का कहना है कि कोचिंग की तरफ से कंप्यूटर समेत अन्य प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई की बात कह कर सबसे 25-25 हजार रुपए फीस लिया गया था।
लेकिन तीन माह बाद भी इस कोर्स की शुरुआत नहीं हुई है। हालांकि, पुलिस ने जब कोचिंग संचालक से इस मामले में कॉल पर पूछा तो बताया गया कि कुछ छात्रों ने फीस की पूरी रकम नहीं दी है। जिसके कारण उन लोगों को क्लास में शामिल नहीं किया गया है। जोगसर थानाध्यक्ष केएनके सिंह ने बताया कि कोचिंग संचालक को बुला कर इस मामले में पूछताछ की जाएगी।