Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर:फोरलेन पर लूटपाट करते दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

ByKumar Aditya

दिसम्बर 31, 2023
20231231 155659 jpg

भागलपुर पुलिस ने लूटपाट करने पहुंचे दो कुख्यात अपराधी को दो देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. दरअसल, भागलपुर घोघा थाना क्षेत्र में फोरलेन निर्माण का कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाने और लूटपाट करने ऋषि कुमार और अमरजीत कुमार पहुंचे थे.

जिसकी सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद कहलगांव एसडीपीओ शिवानंद सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. ऋषि कुमार 3 महीना पहले ही जेल से बाहर आया है, वहीं अमरजीत कुमार का अपराधिक इतिहास रहा है.