भागलपुर पुलिस ने लूटपाट करने पहुंचे दो कुख्यात अपराधी को दो देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. दरअसल, भागलपुर घोघा थाना क्षेत्र में फोरलेन निर्माण का कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाने और लूटपाट करने ऋषि कुमार और अमरजीत कुमार पहुंचे थे.
जिसकी सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद कहलगांव एसडीपीओ शिवानंद सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. ऋषि कुमार 3 महीना पहले ही जेल से बाहर आया है, वहीं अमरजीत कुमार का अपराधिक इतिहास रहा है.