भागलपुर:बिजली चोरी में 10 लोग गिरफ्तार

images 2024 01 04T111236.719images 2024 01 04T111236.719

भागलपुर:सुल्तानगंज बिजिली कंपनी द्वारा गठित छापेमारी टीम सदस्यों द्वारा इन दिनों क्षेत्र में अभियान चलाकर चोरी-छिपे विद्युत उर्जा उपभोग करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई किया जा रहा है। इस कड़ी में अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते 10 लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने आवेदन दिया गया है।

images 2024 01 04T111036.807images 2024 01 04T111036.807

 

सहायक विद्युत अभियंता रंजीत कुमार ने कनीय विद्युत अभियंता (शहरी) अरविंद कुमार एवं कनीय विद्युत अभियंता (ग्रामीण) मंजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में छापेमारी की। तथा पकड़े गए लोगों पर जुर्माना लगाते हुए थाने में बुधवार को प्राथमिक दर्ज करने आवेदन दिया है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
Recent Posts
whatsapp