महर्षि मेंहीं पर बन रही हिंदी फीचर फिल्म महर्षि मेंहीं एक विचार
इसके साथ ही इस बात का खुलासा हो गया कि महर्षि मेंहीं का चरित्र अभिनय किसने निभाया है। इस फिल्म में महर्षि मेंहीं की भूमिका हिंदी फिल्म तुम बिन, दिल का रिश्ता, भूतनाथ फेम प्रियांशु चटर्जी ने निभाई है। जबकि महर्षि मेंहीं के गुरु देवी साहब की भूमिका लगान फिल्म के भूरा यानी सुधीर पांडेय ने निभाई है। ये फिल्म मार्च में रिलीज होगी। संतमत सत्संग महासभा संस्थापक सद्गुरु महर्षि मेंहीं पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग झारखंड के डाल्टनगंज के अलावा पूर्णिया जिले के पूर्णिया जिला स्कूल, पूर्णिया बाजार, अररिया व भागलपुर जिले के कुप्पाघाट आश्रम व बरारी घाट पर हुई है। फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर सुधांशु दुबे हैं। जो भूतनाथ जैसी कई फिल्मों में बतौर स्क्रिप्ट राइटर काम कर चुके हैं। इसके पूर्व संघ प्रमुख ने संत सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज के जीवन एवं दर्शन पर आधारित फिल्म ‘मेंहीं एक व्यक्ति- एक विचार’ का टीजर जारी किया।
इसके पूर्व संघ प्रमुख का रविरंजन व सत्यप्रकाश बाबा ने संघ प्रमुख को बुके देकर स्वागत किया। एमएलसी डॉ. एनके यादव ने संघ प्रमुख को अंग वस्त्रत्त् ओढ़ाकर सम्मानित किया तो फिल्म ‘महर्षि मेंही एक विचार-एक व्यक्तित्व’ के निर्देशक ने संघ प्रमुख को महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज का फोटो प्रदान किया। इस मौके पर पूर्व महापौर वीणा यादव, विधायक पवन यादव, पूर्व सांसद डॉ. अनिल यादव, भाजपा नेता रोशन सिंह व श्वेता सिंह आदि की मौजूदगी रही।