Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर:मायागंज अस्पताल में मेडिकल छात्रों का धरना प्रदर्शन फिर से शुरू

20231207 171159

भागलपुर:जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के एमबीबीएस छात्रों का धरना प्रदर्शन फिर से जारी हो गया है। हालांकि इन्होंने मरीज के इलाज को किसी भी तरह से बाधित नहीं किया है। लेकिन छात्रों का उग्र प्रदर्शन ओपीडी के सामने फिर से प्रारंभ हो गया हैै।

आंदोलन कर रहे छात्रों ने बताया कि हम लोगों से जो जिला प्रशासन और कॉलेज प्रबंधन के अधिकारियों से वार्ता हुई थी। उसमें एक विशेष कमिटी का गठन किया गया हैै। तीन दोनों का समय हम लोगों से लिया गया था।

लेकिन ना ही जिला प्रशासन इस पर कोई लिखित आदेश जारी किया है। हम लोग पांच सूत्री मांगों के समर्थन में आंदोलन कर रहे हैं। अब तक एक भी मांग हम लोगों की पूरी नहीं हुई है। ऐसे में अब हम लोग कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। अगर हमारे हित में यह जांच रिपोर्ट नहीं आई तो आगे की रणनीति तय कर हम लोग फिर से उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे।

बता दें कि शनिवार को मेडिकल छात्रा राजीव रंजन ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *