भागलपुर:मेडिकल कॉलेज की तीन दिवसीय गोल्डन जुबली वर्षगांठ 1 दिसंबर से

20231130 14542420231130 145424

मेडिकल कॉलेज की तीन दिवसीय गोल्डन जुबली वर्षगांठ 1 दिसंबर से

यूके यूएसए जर्मनी सिंगापुर समेत कई देशों से डॉक्टर पहुंचेंगे भागलपुर

भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अपना गोल्डन जुबली मनाने जा रही है ,3 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम का आगाज 1 दिसंबर को होगा बुधवार को मेडिकल कॉलेज में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी आई एम ए अध्यक्ष डॉक्टर मणि भूषण ने दी उन्होंने कहा कि तीन दिन के इस आयोजन में देश-विदेश से 500 चिकित्सा आएंगे कॉलेज की स्थापना 1971 में हुई थी , 2016 के सभी पूर्ववर्ती छात्र इस कार्यक्रम में शामिल होंगे, डॉ कुमार रत्नेश ने बताया कि दो दिसंबर को सुबह 8:00 बजे से रात के 10:00 तक कार्यक्रम होगा इसमें यूके यू एस ए जर्मनी सिंगापुर समेत कई देशों से डॉक्टर आएंगे इसमें सेवानिवृत्ति डॉक्टर को सम्मानित भी किया जाएगा मौके पर डॉक्टर रॉली भारती डीआर रोमा यादव डॉक्टर आनंद सिंह डॉक्टर सीमा सिंह सुमित अन्य मौजूद थे

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
whatsapp