भागलपुर के कचहरी चौक पर एक स्वास्थ्य विभाग कर्मी का मोबाइल गुम हो गया। वह चर्च के पास आकर गोलगप्पे, चार्ट चौमिन खाई और तब तक शातिर चोर ने उसे महिला का मोबाइल ही गायब कर दिया।
महिला का मोबाइल गायब होते ही घंटे भर हाई वोल्टेज ड्रामा चला। कुछ देर बाद पुलिस ने मामला शांत कराया और महिला ने मोबाइल चोरी की बात थाने में दर्ज कराई। साथ ही महिला ने बताया मेरा मोबाइल काफी कीमती था और विवो कंपनी का था।