Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर:मोटरसाइकिल चोरी की तीन महीने बाद नहीं हूई FIR, डीएसपी से लगाई गुहार

ByKumar Aditya

दिसम्बर 30, 2023
20231230 075456 jpg

भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल की घटना सामने आई थी। यह तकरीबन 3 महीने पहले निरंजन कुमार नाम के युवक की मोटरसाइकिल थी जो चोरी हो गई थी उसकी fir कराने जब पीड़ित युवक थाने पहुंचा तो वहां एक पिंटू नामक युवक जिसका बरारी थाने से कोई संबंध नहीं है। वह उसे युवक को तीन-चार दिन बहलाया और कहा कि आपका फिर कर दिया जाएगा साथ ही उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी दे दिया। फिर वह युवक एक सप्ताह वाले fir की बात की लेकिन फिर उसे युवक ने उसे बहलाना फुसलता रहा।

अंततः उसका फिर नहीं हो सका तंग आकर पीड़ित युवक डीएसपी कार्यालय पहुंचा और आवेदन दिया वही डीएसपी ने साफ तौर पर कहा कि बरारी थाने में जो भी युवक पिंटू नाम का व्यक्ति है वह बरारी थाने से कोई संबंध नहीं रखता है। उसे पर जांच टीम बताई जाएगी अगर वह वहां सीसीटीवी फुटेज में पाया गया तो उसे पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और जिस युवक की मोटरसाइकिल चोरी हुई है।

वह 3 महीने बाद आवेदन लेकर आया है वह 20 तक के दायरे में है उसे पर भी जांच की जाएगी आखिर मोटरसाइकिल चोरी हुई है या नहीं हुई है या फिर मोटरसाइकिल की चोरी कैसे हुई है? वहीं उन्होंने पिंटू नामक युवक पर कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही।